झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

360° Ek Sandesh Live

रांची: पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज 24 जिलों से जल सहिया राजधानी के मोराबादी मैदान में पहुंचकर रैली निकाला कर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष प्रदर्शन किया। जल सहिया संघ ने मांग पत्र के माध्यम से सरकार द्वारा घोषणा पत्र के अलोक में जल सहिया का नुयुनतम मजदूरी 13184/- लागू करने एवं छूटे हुए बकाया मानदेय का भुगतान करने और प्रोत्साहन को हटा कर मानदेय लागू करने की मांग की है। पूर्व सरकार के द्वारा दिये जा रहे 1000 रु मासिक मानदेय बकाया के साथ भुगतान करने कार्यकाल में मृत्यु होने पर अनुकम्पा का लाभ एवं 20 लाख का बीमा भुगतान लागू करने, विभाग के रिक्त पदों पर वरीयता एवं योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने । आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने, अनुबंध, संविदा कर्मी घोषित करते हुए 65 वर्ष उम्र सीमा तक नौकरी की गारंटी करने । ठीकेदारो को कार्य न देकर जन सहिया को स्वस्ता संबंधी कार्य दो एवं नगर निगम नगर पालिका क्षेत्र के जल महिया को स्थाई करने एवं सरकारी निर्देशानुसार जल सहिया को मोबाइल द्वारा ऑनलाइन कार्य सम्पादित करती है किन्तु विभाग द्वारा मोबाइल आपूर्ति नहीं की गयी है जिसे कार्य करने में बाधित हो रही है मोबाइल की आपूर्ति की जाए।प्रदर्शन के बाद आम सभा हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एतवारी महतो ने किया तथा संचालन गायत्री देवी ने किया। रैली को संबोधित करते हुए एतवारी महतो ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि हमारे संघ की पांच सूत्री मांग शीघ्र पूरा करें अन्यथा रांची में रोस्टर के अनुसार मांगों की प्राप्ति तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगी रैली को संबोधित करते हुए महामंत्री गायत्री देवी ने कहीं की सरकार नारियों के उत्थान की बात करती है लेकिन जल सहिया ने जिंदगी इसी में खफा दी उसके लिए सामाजिक सुरक्षा में नाम भर झारखंड सरकार ने कुछ नहीं किया आज जल सहिया को पहचानने से मुख्यमंत्री और मंत्री इनकार कर रहे हैं तो आने वाले समय जल सहिया भी इन्हें भी पहचानने से इंकार करेगी और जगह-जगह पर विरोध करेगी जिसकी जिम्मेदारी झारखंड सरकार की होगी अब जल सहिया ने ठाना है, अपनी शक्ति को सरकार को दिखाना है। हम लड़ेंगे जीतेंगे अपनी मांग को लेकर ही लौटेंगे रैली को जिला अध्यक्ष रेशमा परवीन, कुंती देवी, शांति मुर्मू, जरीना खातून, पिंकी गुप्ता, लालमणि कुमारी, विमला देवी, मालती देवी, रूबी देवी, संगीना देवी, टुंपा देवी, कमल वर्मा, मबरीन खातून, सलियारा खातून, मंटू समाव, मुधीर तिवारी, शिवशंकर पासवान ने 24-जिला के जिला अध्यक्ष ने संबोधित किया

Spread the love