महादेव डिग्री कॉलेज का हुआ उद्घाटन

360° Ek Sandesh Live

टंडवा(चतरा):प्रखंड क्षेत्र के शहीद चौक में झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय के अंतर्गत महादेव डिग्री कॉलेज का उद्घाटन फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया।उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप चतरा सांसद कालीचरण सिंह उपस्थित हुए।इस अवसर पर सांसद ने कॉलेज के निदेशक को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि यह संस्थान क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्थानीय विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। यह कॉलेज झारखंड के शिक्षा स्तर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मददगार साबित होगा।उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस संस्थान के छात्र बेहतर भविष्य की ओर बढ़ेंगे तथा समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देंगे।शिक्षा के प्रति पिछले काफी समय से काफी सक्रिय भूमिका निभाई है। वे गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत रहे हैं।इधर कॉलेज के संचालक महादेव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक अच्छी कॉलेज की जरूरत दिल में जगी इस लिए मैं टंडवा में कॉलेज खोलने का निर्णय लिया।इस कॉलेज में आर्ट्स कॉमर्स और साइंस का पढ़ाई किया जाएगा।इस मौके पर ईश्वर दयाल पांडे,अरविंद पांडे, शबिदा खातून,देवांती देवी,मिथलेश गुप्ता,रंजित गुप्ता,संजीत गुप्ता,सुनील चौरसिया, शशि चौरसिया,गोविंद पांडे,महेंद्र यादव,प्रमोद सिंह,रामेश्वर राणा समेत अन्य उपस्थित थे।