sunil
रांची : झारखण्ड राज्य चॉकबॉल संघ के द्वारा सब जूनियर बालिका चॉकबॉल टीम की घोषणा की गई जो आगामी दिनांक 21 मार्च से 23 मार्च 2025 तक साईं नगर शिरडी, जिला अहिल्यानगर, महाराष्ट्र में आयोजित 14 वी राष्ट्रीय सब जूनियर चॉकबॉल प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधत्व करेंगे। सब जूनियर बालिका चॉकबॉल टीम में अनुष्का खलखो रेखा कुमारी, सलोनी कुमारी, रानी कुमारी, कृति कुमारी, मीना कुमारी, निभा कुमारी, संध्या कुमारी, सृष्टि कुमारी, पुनम कुमारी, रिया कुमारी सभी खिलाड़ी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बूरमु से, प्रशिक्षक शुभ उरांव मैनेजर अंजू कुर्रे शामिल हैं। सभी खिलाड़ियों को टीम में चयन होने पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बूरमु की वार्डेन श्रीमती अनिमा रानी महतो, उमा कुमारी एवं शारिरिक शिक्षिका श्रीमती शांति कुमारी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।झारखंड राज्य चॉकबॉल टीम दिनांक 18/03/2025 को शाम में रांची रेलवे स्टेशन से साईं नगर शिरडी महाराष्ट्र के लिए प्रस्थान करेगी।
