झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में हंटरगंज के तीन बेटियों ने लहराया परचम

360° Education Ek Sandesh Live


अशोक अनन्त

चतरा : जिले के हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र के तीन बेटियों ने सिद्ध कर दिया है की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती अगर लगन दिल से हो तो सफलता कदम अवश्य चुमेगी।झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में दिव्या,आशु व प्रियंंका ने परचम लहरा कर ना सिर्फ़ बायोमेनिया कोचिंग सेंटर का नाम रौशन किया बल्कि चतरा जिले का नाम भी रौशन किया है। हाल ही में कुछ दिन पूर्व 29/09/2024 को झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा दी जिसका परिणाम आया जिसमें तीनों ने सफलता हासिल की है तीनों छात्रा इसका श्रेय अपने माता – पिता और बायोमेंनिया कोचिंग निदेशक राकेश सर को दिया है। छात्रों ने बताया कि राकेश सर की गाइडलाइन से हमलोगो को इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। वही निदेशक राकेश सर ने छात्रों को बधाई देते हुवे बताया कि बच्चियों के कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल हुई है उन्होंने असफल छात्रों से भी अपील की मेहनत जारी रखे आप भी एक दिन जरुर सफल होंगे आगे बताते हैं कि आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है।राकेश सर के द्वारा बताया गया कि वैसे छात्र – छात्रा जिनके माता – पिता की आर्थिक स्थिति खराब है और वैसे बच्चे जो प्रतिभा योग्य हैं उन्हें हमारे संस्थान में निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी वही पठन – पाठन करने वाली सामाग्री भी निःशुल्क दी जाएगी ताकि गरीब बच्चों की गरीबी शिक्षा बाधा ना बन सके।

इन छात्राओं ने पाई सफलता
1दिव्या कुमारी पिता अनुज सिंह झिकटिया निवासी 2 आशु कुमारी पिता संजय प्रसाद गुप्ता भोंदल निवासी 3 सुप्रिया कुमारी पिता प्रभात कुमार झि कटिया निवासी है।