झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन की एजीएम सम्पन्न, नई कार्यकारिणी का गठन

Sports

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) रविवार को जमशेदपुर के होटल एन-एच-हिल, पारडीह में सुबह 11 बजे आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम पिछले वर्ष की एजीएम की कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। इसके बाद सेक्रेटरी जनरल उत्तम चंद ने संगठन की विस्तृत वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में वर्ष 2025-26 के आय-व्यय विवरण पर चर्चा की गई, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए मेसर्स गोविंद अग्रवाल एंड एसोसिएट को ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने जानकारी दी कि वर्ष 2025 से 2029 की अवधि के लिए ऑफिस बेयरर एवं एक्जीक्यूटिव कमेटी के चुनाव हेतु 15 दिसंबर 2025 को रिटर्निंग ऑफिसर एडवोकेट रविंद्र कुमार द्वारा चुनाव संबंधी सर्कुलर जारी किया गया था, जिसमें चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई थी और उसी के अनुसार चुनाव संपन्न कराए गए। रिटर्निंग ऑफिसर एडवोकेट रविंद्र कुमार ने बताया कि सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। अध्यक्ष पद पर दिवाकर सिंह, सेक्रेटरी जनरल पद पर उत्तम चंद, ऑनरेरी ट्रेजरर पद पर नित्यानंद सिंह, वाइस प्रेसिडेंट पद पर विनय कुमार एवं कुमार देव रंजन, जॉइंट सेक्रेटरी पद पर मधुर अग्रवाल तथा सेक्रेटरी पद पर जयेश अमीन और मृत्युंजय राय निर्वाचित हुए। एक्जीक्यूटिव कमेटी के आठ पदों के लिए कुल दस नामांकन प्राप्त हुए, जिसके बाद मतदान कराया गया। मतदान के पश्चात अमर कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार ओझा, आजाद कुमार पाठक, गौरव राज सिंह, मयूरी मुखर्जी, नितीश कुमार, रंजन कुमार और विवेक पांडेय को एक्जीक्यूटिव कमेटी का सदस्य चुना गया। चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी के लिए झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में आनंद बिहारी दुबे उपस्थित रहे।

एजीएम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दिवाकर सिंह, जो वर्तमान में नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की गवर्निंग बॉडी के सदस्य भी हैं, ने झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर सभी सदस्यों और जिला संघों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले चार वर्षों में झारखंड के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया को भी निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि आगामी मार्च माह में एनआरएआई की ओर से राइफल और पिस्टल में एनआरएआई नेशनल कोचेस कोर्स झारखंड में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिससे राज्य के स्थानीय कोचों को लाभ मिलेगा और शूटिंग की नई तकनीकों को सीखने का अवसर प्राप्त होगा।

Spread the love