­­झारखंड विधानसभा चुनाव : नेता प्रतिपक्ष बाउरी ने स्वीकारी हार 

Election

Eksandeshlive Desk

रांची : भाजपा के पूर्व विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा है- क्या हार में, क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्त्तव्य पथ पर जो भी मिला ये भी सही, वो भी सही, वरदान नहीं मांगूंगा, हो कुछ पर हार नहीं मानूंगा और मजबूती से वापस आऊंगा। अमर बाउरी को झामुमो के उमाकांत रजक ने भारी अंतर से पराजित किया है।

Spread the love