झारखंड विस सत्र : घुसपैठ पर हंगामे के बीच 4833 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

360° Ek Sandesh Live Politics States

SUNIL KUMAR

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरूआत हंगामे के साथ हुई। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से सदन के बाहर हंगामा किया गया। हंगामे के बीच प्रभारी मंत्री रामेश्वर उरांव ने 4833.39 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया। 30 जुलाई को उस पर चर्चा की जाएगी, जिसके बाद बजट पास होगा। अनुपूरक बजट पेश होते ही विपक्ष के हंगामे के बाद स्पीकर ने सदन मंगलवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व विपक्ष के सदस्य विधानसभा सदन के बाहर धरने पर बैठ गए। वोट बैंक की राजनीति के लिए मुस्लिम आबादी बढ़ाना बंद करो, आदिवासी बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करना बंद करो, बांग्लादेशी घुसपैठ को संरक्षण देने वाली हेमंत सरकार शर्म करो लिखी तख्तियों के साथ उन्होंने धरना दिया और नारेबाजी की।

ुइसके पूर्व सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने वेल में पहुंचकर हो-हंगामा करने लगे। उनके हो-हंगामा के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को अपने-अपने सीटों पर बैठने का आग्रह किया। इसके बावजूद विपक्ष के द्वारा हंगामा जारी रहा। इसपर अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि अपने सदस्यों को अपने-अपने आसन पर बैठायें। मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर वाउरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुृए कहा कि संथाल में डेमोग्राफी जेंच हो रही है। बंगलादेशी घुसपैठियों को सरकार समर्थन कर रही है। उन्हे सरकार चिन्हित कर भगाये। श्री बाउरी ने कहा कि केटीएम कॉलेज के छात्रों ने इसके विरोध के लिए 27 जुलाई को धरना पर बैठने वाले थे। इस वजह से 26 जुलाई की रात को पाकुड़ में पुलिस ने कॉलेज के छात्रों को बेरहमी से पीटा और उन्हें लहूलुहान कर दिया। जबकि इस मामले में अब तक किसी भी पुलिस कार्रवाई नही हुई है।
अमर बाउरी के बयान पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा ने अपने शासन काल में आदिवासियों के आस्तित्व को मिटाने का कार्य किया है। उनको इस मुद्दे पर बोलने का कोई हक नही है। मौके पर शिल्पी नेहा तिर्की ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि भाजपा का जुबान महिलाओं के हीत में नही है। महिलाओं पर भाजपा के द्वारा की गयी टिप्पड़ी गलत है। उन्होने केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि देश के सरहद वाले ईलाकों की देख-भाल का जिम्मा केन्द्र सरकार का होता है तो फिर घुसपैठ का जिम्मेवार भी केन्द्र सरकार ही है। भाजपा वाले राज्य सरकार से इसपर जवाब मांगने के बजाए केन्द्र से जावाब मागें। इस हो-हंगामें के बीच सदन को 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दोबारा सदन के शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने वेल में पहुंचकर हो-हंगामा करने लगे। एक बार फिर प्रदीप यादव ने भाजपा को घेरा। हो-हंगामे के बीच मंत्री रामेश्वर उरांव ने 4833.39 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया। जिसके बाद सदन को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।