झारखंड यूथ फोर्स का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा

Politics States

Eksandeshlive Desk

जमुआ ( गिरिडीह ) : जमुआ में झारखंड यूथ फोर्स के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय में तालाबंदी व धरना कार्यक्रम का तीसरे दिन भी जारी रहा हलाकि धरना को समाप्त करने को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने भी मौखिक पहल किया पर बात नहीं बनी आंदोलनकारियों ने लिखित आश्वाशन की मांग करते हुए धरना समाप्त करने की बात कही

 यूथ फोर्स के लोग अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन शनिवार को भी   धरना जारी रखा झारखंड यूथ फोर्स के अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने बताया कि झारखंड युद्ध फोर्स के द्वारा 10.02. 2024 को एक मांग पत्र सौंपी गई थी, जिसमें 28.02.2022 तक समय दिया गया था लेकिन कोई पहल नहीं किया गया उसके बाद झारखंड यूथ फोर्स को बाध्य होकर दिनांक 29 02 2024 को तालाबंदी कार्यक्रम करनी पड़ी, लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुआ के मौखिक आग्रह पर तालाबंदी कार्यक्रम को रोककर धरना में सभी बैठे गए लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाया उन्होंने कहा कि रविवार को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने पर बाध्य होंगे, अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर गौतम सागर राणा, रंजीत मंडल बैठेंगे। यूथ फोर्स की मांग है कि जमुआ गोदाम में बीस हजार क्विंटल से अधिक चावल बैगलाग है जिसकी अनुमानित कीमत 8 करोड़ से अधिक है इस  बैगलाग के चावल को जमुआ राशन गोदाम में पहुंचाया जाए. इस मामले में दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाय। जनवरी और फरवरी माह का राशन अविलंब डीलरों को आवंटित किया जाय और वर्तमान माह के अंगूठे के साथ वर्तमान माह का राशन वितरण करना सुनिश्चित किया जाय धरना कार्यक्रम-में गौतम सागर राणा, महेंद्र तुरी , रंजीत मंडल , हसीना खातून , अजय द्विवेदी ,सुरेश चंद्रवंशी , विकाश यादव , हसीना खातून ,  रानी देवी ,बेबी देवी , सहित दर्जनों महिला एवं यूथ फोर्स के युवा शामिल हैं.