झारखंडियों की अनदेखी के विरोध में जेएलकेएम का धरना 23 को

Politics

Eksandeshlive Desk

रांची : झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल में नियम विरुद्ध गैर-झारखंडी और गैर-सरकारी अधिकारियों की नियुक्ति के विरोध में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने बुधवार को फार्मेसी काउंसिल कार्यालय, बरियातू के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेगा। यह बातें संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार झारखंडी फार्मासिस्टों के साथ अन्याय कर रही है। विभागीय अवर सचिव को सभी अनियमितताओं की विस्तृत जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है और छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। महतो ने कहा कि काउंसिल के वर्तमान निबंधक सह सचिव का कार्यकाल 13 अप्रैल को ही समाप्त हो चुका है, फिर भी वे पद पर बने हुए हैं, जो नियम के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक योग्य झारखंडियों को फार्मेसी काउंसिल में मनोनीत नहीं किया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा।

Spread the love