झारोटेफ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मुन्ना सिंह को सौंपा ज्ञापन

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्प्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, हजारीबाग में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी एवं नगर निगम प्रभारी मुन्ना सिंह ने की। इस दौरान फेडरेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने राज्य सरकार से जुड़ी लंबित समस्याओं को लेकर 11 सूत्री मांग पत्र मुन्ना सिंह को सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से झारखंड के शिक्षकों को MACP योजना का लाभ देने, कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करने, केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर चिकित्सा भत्ता देने और पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग की गई। साथ ही सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में राज्य सेवा के अनुभवी कर्मियों को शामिल कर पदोन्नति का अवसर देने की मांग भी शामिल रही।फेडरेशन ने कहा कि वर्षों से लंबित सेवाकालीन लाभ, पदोन्नति, वेतन विसंगतियों और अन्य सेवा संबंधी समस्याओं के समाधान की जरूरत है। इसके अलावा 300 दिनों से अधिक अर्जित अवकाश का लाभ देने, सभी विभागों के लिए एक समान सेवा नियमावली लागू करने तथा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए स्पष्ट प्रक्रिया तय करने की भी मांग रखी गई। प्रतीक्षारत योग्य कर्मियों को रोस्टर के अनुसार नियुक्ति देने और संविदा-आउटसोर्सिंग बहाली प्रक्रिया पर रोक लगाने की भी मांग की गई।

ज्ञापन प्राप्त करते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि कर्मचारी वर्ग की समस्याएं केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि शासन व्यवस्था से जुड़ी हैं। उन्होंने झारोटेफ की मांगों को तार्किक और जायज बताते हुए कहा कि वे इन सभी बिंदुओं को विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखेंगे। बैठक में झारोटेफ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमजीत कुजुर, महासचिव उपेंद्र तिवारी, जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, जिला मीडिया अध्यक्ष निसार खान, मिथिलेश दुबे, पूर्व अध्यक्ष आबिद अंसारी, लाल बिहारी सिंह, रवि शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष बेबी देवी, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, धीरेन्द्र दुबे, परवेज अहमद, मनिषा टोप्पो, बाबर अंसारी, नरसिंह प्रजापति, विजय कुमार सिंह, गुड्डु सिंह, दिलीप कुमार रवि, उषा रानी, अनिल कुमार भुईंया, मुगेश्वर चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे।