झुमरी तिलैया में भजनों का महाकुंभ: श्याम उत्सव का पहला आयोजन

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandesh Desk

झुमरी तिलैया:  शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला में बुधवार को श्याम सेवा मंडल द्वारा प्रथम श्याम उत्सव भजनों का महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मंडल के अध्यक्ष जोशी कुमार और सचिव बबलू पहाड़ी ने दी।श्याम उत्सव में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा। भक्तों के लिए 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। मंडल पदाधिकारियों ने इसे “सुनहरी शाम बाबा श्याम के नाम” का विशेष आयोजन बताया है।कार्यक्रम में कोलकाता की राधा शर्मा और धनबाद के पंकज मोदी गर्ग अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इनके साथ स्थानीय भजन मंडली भी भक्तिमय वातावरण तैयार करेगी।श्याम सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालु भक्तों से इस भजन संध्या में शामिल होकर बाबा श्याम के आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।बुधवार को यह आयोजन झुमरी तिलैया में भक्ति और उल्लास का संगम बनकर श्रद्धालुओं को एक अद्भुत अनुभव देगा। बाबा श्याम के जयकारों से धर्मशाला गूंज उठेगी।