Eksandesh Desk
कोडरमा: बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या को देखते हुए झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत बड़े नाले व नालियों की सफाई करा रही है। नगर प्रबंधक की निगरानी में तीन टीमें सभी बड़े नालों की सफाई कर गाद हटा रही है। प्रशासक हर्ष वर्धन ने बताया कि बरसात के दिनों में कई जगहों पर जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। ऐसे में सभी बड़े नालों की सफाई के लिए सफाई मित्रों व सफाई पर्यवेक्षक की टीम बनाई गई थी। ये टीमें बड़े नालों की सफाई का कार्य पूरा कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कई नालों की सफाई 4-5 वर्षों से नहीं हुई थी जिसके कारण प्रायः मौनसून व बरसात आने पर नाली का पानी रोड़ पर आ जाता है और जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसी सामाधान के लिए डॉ अरविन्द मोदी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है जिसमें श्रम कल्याण केंद्र से पूर्णिमा टाकीज तक, पूर्णिमा टाकीज से झंडा चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक और झुमरीतिलैया नगरपरिषद के पुराने कार्यालय से लेकर खालसा होटल तक बड़े नाले की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। एवं लागातार सफाई कार्यों की स्थलों जांच कर रहे व प्रतिवेदन ले रहे हैं और आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे हैं। वहीं डा. मोदी ने बताया कि बारिश का माैसम शुरू होने से पहले शहर की अन्य नालियों की भी सफाई कर ली जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि शहर को साफ रखने में वे भी सहयोग करें। पालीथिन व अन्य सामग्री नालियों में न फेकें। इससे नालियां जाम हो जाती है और नालियाें का पानी सड़कों पर बहने की आशंका रहती है। सफाई कार्य में प्रभारी सफाई निरीक्षक राजू राम, कर समाहर्ता भुवनेश्वर साव, मिल्टन टंडन, सुपरवाइजर लोकेश कुमार, मिथलेश भुइयां व गुलाब रविदास के साथ-साथ सफाई कर्मी लगे हुए हैं।