झुमरीतिलैया में दिनदहाड़े घर से 20 लाख के जेवर की हुई चोरी

Crime

Eksandeshlive Desk

कोडरमा : झुमरीतिलैया के बजरंग चौक स्थित एक मकान से अज्ञात चोरों ने बुधवार काे लाखों रुपये के जेवर की चोरी कर ली है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता गीता देवी ने बताया कि दिन के करीब एक बजे के आसपास वह अपने घर के बाहर पड़ोसियों से मिलने गई थी। इस दौरान घर में उनकी बहू अकेली थी। वह चूल्हे पर खाना चढ़ाकर छत पर गई थी। थोड़े समय के बाद छत से नीचे आने पर बहु ने कमरे में रखे अलमीरा का लॉक टूटा हुआ पाया।

बहू के जरिये इसकी जानकारी उन्हें दी गई। उन्होंने बताया कि अलमीरा के लॉक को तोड़कर चोर के जरिये अलमीरा में रखें सोने के तीन चेन, कंगन चार जोड़ी, चार पीस कानबाली, चार सोना का अंगूठी, चार पीस पायल की चोरी कर ली गई है। चाेरी किये गये जेवरात की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताया है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी देने वह तिलैया थाना गई। सूचना के बाद पुलिस की टीम उनके घर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पीड़िता ने बताया कि उनके पति श्याम किशोर शर्मा पिछले कुछ वर्षों से दुबई में रहते हैं। उनका बेटा रोशन कुमार अड्डी बंगला रोड स्थित फल की गद्दी में काम करता है। वहीं पुलिस उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए उसके पुत्र रोशन कुमार को पूछताछ के लिए थाना लायी है। सूत्रों के अनुसार रौशन कुमार ने ही घटना को अंजाम दिया है।

Spread the love