झुंड से बिछड़ हाथी हुआ बीमार चलने में असमर्थ

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshdesk live

बड़कागांव : बड़कागांव की बहुत चर्चित विशाल जंगल आंगो में एक हाथी ग्रामीणों को नजर आया।ग्रामीणों का कहना है कि यह वही हाथी है जो अपने साथियों के झुंड से बढ़ गया है।यह हाथी कई दिनों से लगातार बीमार चल रहा है। जिससे वन विभाग के द्वारा डॉक्टरों की टीम बुलाकर इलाज करवाया जा रहा है। बताया गया कि इसके अगले दाहिने पैर में सूजन हो गया है जो इलाज से ठीक हो गया।लेकिन बायां पैर में पुनः सूजन हो जाने से बीमार हो गया है और खाना पीना सही से नहीं खा पा रहा है।और सही ढंग से चल फिर भी नहीं पा रहा है।साथ ही बीमार भी हो गया है।फिलहाल इलाज के के बाद कुछ सुधार हुआ ।लोग हाथी से भयभीत नहीं है बल्कि कई ग्रामीण के द्वारा मक्का, गन्ना , गुड़ केला आदि खिलाया जा रहा है। दिन भर इस बीमार हाथी को देखने को लेकर आसपास की ग्रामीणों का तांता लगा रहता है।वन विभाग के कर्मी काफी सूझबूझ के साथ इस पर लगे हुए हैं। फिलहाल अभी यह हाथी आंगो जंगल में विश्राम कर रहा है।

Spread the love