सिमडेगा: सिमडेगा जिला दुर्गा पूजा समन्वय समिति की देर शाम सिमडेगा महावीर मंदिर में संरक्षक श्यामलाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुरानी समिति को भंग करते हुए सफल संचालन हेतु नई समिति का गठन किया गया जहां पर सर्व समिति से ओम प्रकाश साहू को पुनः अध्यक्ष बनाया गया, वहीं सचिव के रूप में अनूप केसरी जबकि कोषाध्यक्ष के रूप में दीपक अग्रवाल उर्फ रिंकू को बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव,संजय शर्मा,उदय प्रसाद,प्रकाश कुमार लल्ला,अजय प्रसाद जबकि उपसचिव राजेश केशरी,हरि केशरी,घनश्याम केशरी,विष्णु दयाल शर्मा को बनाया संरक्षक के रूप में अमरनाथ बामलिया, श्यामलाल शर्मा,डीडी सिंह वही मीडिया प्रभारी में नरेश शर्मा,विकास साहू विकास वर्मा को बनाया गया।इस मौके पर बताया गया कि सिमडेगा जिला के सभी पूजा पंडालो पर जिला दुर्गा पूजा में समिति समन्वय स्थापित करते हुए धूमधाम के साथ इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन करेगी ।इसके अलावा सिमडेगा शहर स्थित अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में विजयदशमी के दिन रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जबकि एकादशी के दिन भव्य तरीके से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा आयोजित की जाएगी। साथी अध्यक्ष ने बताया कि सिमडेगा जिला के सभी 10 प्रखंडों में होने वाले पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव तथा पदाधिकारी के साथ जल्द एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आगे दुर्गा पूजा भव्य तरीके से आयोजन करने से संबंधित चर्चा की जाएगी।बैठक में मुख्य रूप से सभी सिमडेगा शहरी क्षेत्र के पूजा पंडाल के अध्यक्ष सचिव पदाधिकारी एवं शहर के गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति रही।