जिला खेल स्टेडियम में कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

360° Ek Sandesh Live


लातेहार: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सौजन्य से जिला खेल स्टेडियम परिसर में जिला स्तरीय कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान माननीय विधायक मनिका रामचंद्र सिंह , उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता , जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी , जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी , जिला परिषद सदस्य , जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कृषि मेला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक महोदय ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है ,इसलिए किसानो के हितो को ध्यान मे रख कर कृषि विभाग कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग अनुदान पर किसानो को कई तरह की सुविधायें दे रही जिसका लाभ किसानो को उठाने की जरूरत है।
आगे उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में महिला किसान बहनें बेहतर कार्य कर रही हैं, किसानों को और बेहतर कृषि करने के लिए प्रशिक्षण दें, मृदा का जांच कराकर उन्हें बेहतर फसल उत्पादन करने के तरीके से अवगत करायें। वहीं उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि खेती कर स्वयं समृद्ध बनें और लातेहार जिला को भी समृद्ध बनायें। इस मौके पर उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदर्शनी सह मेला से किसानों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। आगे कहा कि कृषि विभाग किसानो का जीवन स्तर उंचा करने तथा उनके उत्पादों को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है, इसलिए किसानो को जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेना है। कृषि के क्षेत्र मे किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए तालाब, आहर, सामूहिक खेती तथा पावर टीलर व ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषि से संबंधित हर चीजों को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने मेला में उपस्थित किसानों को बधाई दी एवं किसानों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के अच्छे किस्म के सब्जी आदि के स्टाल का निरीक्षण किया।कृषि मेला में एग्री क्लीनिक सेंटर , कृषि विज्ञान केन्द्र , उद्योग विभाग (मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड), मत्स्य विभाग, इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को ऑपरेटिव लिमिटेड , गव्य विकास कार्यालय, पशुपालन विभाग, भुमि संरक्षण विभाग, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगाए गये।
कृषि मेला में किसानों द्वारा उत्पादित फसल का उद्यान प्रदर्शनी लगाया गया। जिसमें कोहड़ा, कद्दू, अमरूद, पपीता, केला, मटर, नींबू , हल्दी , आलू , पतगोभी , मूली , शलगम, मिर्चा , टमाटर , गजर , सेम , ब्रोकली, फूलगोभी, प्याज, अदरक, लहसुन समेत कई सब्जी और फल-फूल की प्रदर्शनी लगाया गया।
कृषि मेला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए किसानों को विज्ञान एवं वैज्ञानिक पद्धति से जैविक खेती एवं अन्य फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मेला सह प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को नई-नई तकनीक से खेती करने का जानकारी उपलब्ध कराया गया। साथ ही कृषि से संबंधित योजनाओं के बारे में किसानों को बताया गया और उन योजनाओं के लाभ कैसे उठाएं इसकी संपूर्ण जानकारी दी गई।कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी में माननीय मनिका विधायक, उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत लाभुक के बीच 2 लाख का चेक प्रदान किया गया। किसानों के बीच पावर स्प्रे, मूंग का बीज, बाल्टी , सिंचाई उपकरण , कुदाल एवं हसिया , मेज सेलर , मैनुअल स्प्रेयर का वितरण किया गया। इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई , उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह , मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव , जिला परिषद सदस्य , प्रखंड प्रमुख, कृषि पदाधिकारी अमृतेष सिंह , जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा , अन्य पदाधिकारी , कृषि विभाग के कर्मी , किसान मित्र समेत अन्य उपस्थित थे।