जिला प्रसासन से मिला राजद का प्रतिनिधि मंडल

Ek Sandesh Live

Sunil Raaj
गिरिडीह: आज गिरिडीह जिले के हाल ही में पदस्थापित नए डीसी राम निवास यादव से नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष इरफान आलम के साथ अन्य राजद नेताओं ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान राजद जिला अध्यक्ष इरफान आलम ने गिरिडीह के नए डीसी को बधाई देते हुए गिरिडीह के समुचित विकास की उम्मीदों पर खरा उतरने की सर्वश्रेष्ठ सराहना की। जिले के सभी विभागीय अधिकारियों से मिलने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव गिरेंद्र यादव, प्रदेश सचिव इनामुल हक राजद के जिला उपाध्यक्ष रामकिशुन यादव, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष अतुल कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इसराइल अंसारी जिला महासचिव शहबाज कादरी उर्फ चन्दन भाई युवा राजद के नगर अध्यक्ष बिट्टू शुक्ला सहित अन्य राजद नेताओं ने संयुक्त रूप से डीसी के अलावा जिले के SP विमल कुमार CCL G M Girish Rathor शिक्षा विभाग के DSE मुकुल राज, अपर समाहर्ता सहित सभी जिला प्रशासन से मिल कर नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष का पत्र भी सौंपा गया। इस दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारियों को गिरिडीह जिले की उत्कृष्ट विकास की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर राजद नेताओं ने दिल से आभार प्रकट किया। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने भी राजद के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष इरफान आलम ने कहा कि जिला प्रसासन से तमाम अधिकारीयों से मिलने का उदेश्य यह था कि आम जनता का कोई काम पेंडिंग नहीं रहें ताकि आम लोगों को परेशानी न हो, यही उम्मीद के साथ सहित सभी पदाधिकारीयों को भी बधाई दी।