जिला प्रशासन ने किया सम्मानित बॉलीवुड व स्थानीय कलाकारों को

360° Ek Sandesh Live

इटखोरी : इटखोरी राजीकीय महोत्सव के दुशरे दिन अपनी कला से शमा बांधने वाले बॉलीवुड व स्थानीय कलाकारों को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया है । इस दौरान उपायुक्त रमेश घोलप , इटखोरी महोत्सव के नीवं रखने वाले व  सूत्रधार पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह , पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता , पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी  , जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी , उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी ,  डीडीसी अमरेंद्र प्रसाद सिन्हा , एसडीओ सन्नी राज , जहूर आलम , जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार , खेल पदाधिकारी तुसार कुमार समेत अन्य ने कलाकारों को प्रतीक चिह्न देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया है । इस मौके पर पार्श्व गायक संगीतकार रवि त्रिपाठी , बॉलीवुड सिंगर जॉली मुखर्जी , साक्षी प्रिया दुबे , नेताजी चन्द्र शुभाष बोस विद्यालय चतरा , मानभूम सांस्कृतिक समिति चतरा ,सुप्रिया एन्ड ग्रुप समेत अन्य कलाकारों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया । राजीकीय महोत्सव कार्यक्रम में मुंबई के  मशहूर बॉलीवुड सिंगर जॉली मुखर्जी व अन्य कलाकारों ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस राजकीय महोत्सव में कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने पर आभार व्यक्त करता हूँ । इतने शानदार दर्शको के लिए कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले उपायुक्त रमेश घोलप का आभारी हूं । यहां की दर्शको व जिला प्रशासन का भरपूर प्यार व सम्मान मिला । महोत्सव कार्यक्रम के दुशरे दिन हज़ारो की संख्या में दर्शक जमा हुए पूरा कार्यक्रम स्थल दर्शको से खचाखच भरा हुआ था ।
पूर्व सांसद सुनील सिंह के आगमन पर उपायुक्त ने किया स्वागत
इटखोरी राजीकीय महोत्सव के नीवं रखने व इटखोरी महोत्सव से राजीकीय महोत्सव का दर्जा दिलवाने वाले चतरा के पूर्व सांसद डॉ सुनील कुमार सिंह जब कार्यक्रम महोत्सव स्थल पर पहुचे तो चतरा उपायुक्त रमेश घोलप ने उनका अगुवाई कर उनका स्वागत किया । इस दौरान मंच पर डॉ सुनील कुमार सिंह के सम्मान करने के साथ साथ उनके हाथों से कलाकारो को सम्मानित भी करवाया । मालूम हो कि इटखोरी राजिकय महोत्सव का शुभारंभ 2015 में किया गया था जो आज जिले ही नही पूरे झारखण्ड की शान हो गयी है और पूरे देश मे इटखोरी राजीकीय महोत्सव के नाम का डंका बज रहा है