जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा एवं निर्माण कार्य से संबंधित अधतन स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में NH 39 लातेहार से कुड़ू तक गड्ढे को भरने का निर्देश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को दिया गया। लातेहार से भाया तुबेद हेरहंज जाने वाले नवादा चौक तक सड़क की स्तिथि अत्यंत खराब है जगह जगह गड्ढे बन गये है। dvc के द्वारा क्षमता से अधिक वाहनों के परिचालन से सड़कें ख़राब हो गयी है इस संदर्भ में RCD एवं DVC को जल्द ही सड़क को क्षमता के अनुरूप ब्लैक टॉप कराने का  एवं सभी जरुरी सड़क सुरक्षा साइनेज लगाने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिले में सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की जानकारी लेते हुये जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जाये इस संदर्भ में चर्चा कर दुर्घटना से बचाव सम्बंधित व्यवस्था दुरुस्त करनें एवं सुरक्षा मानकों के पालन किये जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दी गई।
बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चौक चैराहों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही बस वाले बस स्टैंड और ऑटो वाले ऑटो स्टैंड के पास में ही वाहन खड़ा करने एवं इसका पालन नहीं करने वाले चालकों के बिरुद्ध नियमसंगत कारवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही वाहन चेकिंग में तेजी लाने को कहा गया विशेषकर चंदवा , बालूमाथ थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बृद्धि को  लेकर नियमित हेलमेट शिटबेल्ट की जाँच करने का निदेश दिया गया जिला परिवहन पदाधिकारी  को हिट एंड रन के सभी मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निदेश दिया गया ।
DVC लातेहार को  पिछले बैठक में कोल फील्ड एरिया में बेहतर शिक्षा वाला स्कूल , पीने का पानी , बेहतर गुणवत्ता वाले अस्पताल बनाने का निदेश दिया गया था परन्तु इनके द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया गया। उपायुक्त , महोदय के द्वारा नाराजगी जताते हुये जल्द से जल्द अनुपालन करने का निदेश दिया गया।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक  कुमार गौरव , जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार , पुलिस उपाधीक्षक (मु०) संजीव कुमार मिश्रा के साथ सड़क सुरक्षा समिति , लातेहार के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Spread the love