sunil Verma
Ranchi : सदर अस्पताल में बुधवार को सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रांची जिला के 14 प्रखंडों से उत्कृष्ठ कार्य करने वाली सहियाओं, वीएचएसएनसी एवं जिला में सहिया के कार्यों को सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए बीटीटी और एसटीटी को भी पुरुस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में सेल प्रमुख, राज्य मुख्यालय से डॉ. कमलेश कुमार, राज्य कार्यक्रम समन्वयक से अकाय मिंज और झारखंड राज्य प्रशिक्षण सलाहकार, मनीर अहमद, उपस्थित थे। रांची जिला से सिविल सर्जन, रांची एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के सभी सदस्य उपस्थित थे। राज्य मुख्यालय से आये डॉ. कमलेश कुमार ने कार्यक्रम में सहियाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और सामाजिक सद्भाव पर विशेष बल देते हुए समाज को एक सकारात्मक दिशा देने की बात कही। अकॉय मिंज ने सहियाओं के द्वारा किये जा रहे बेहतर कार्यों की प्रशंसा की एवं किये जा रहे कार्यों को बेहतर ढंग से सामाजिक स्तर पर कार्यान्वित करने का दिशा-निर्देश दिया. मनीर अहमद ने सहियाओं से संबंधित आने वाली योजनाओं पर विस्तार जानकारी दी। साथ ही सहियाओं द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्यों की सराहना की।