अमरेश कुमार
कोडरमा: जिला उद्योग केंद्र कोडरमा के द्वारा बुधवार 24 को जिला ग्रामीन स्वरोजगार संस्थान, चेचाई में उद्यम पंजीकरण सह उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम के पंजीकरण को बढ़ावा देना और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के ईओडीबी मैनेजर राजीव कुमार सिंह, आरसेटी से पवन कुमार, उद्यमिता प्रशिक्षक मौजूद रहे एवम साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए वर्तमान एवम भावी उद्यमी काफी संख्या में उपस्थित रहे। मौके पर जिला के ईओडीबी प्रबंधक राजीव कुमार सिंह के द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली पहल पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि उद्यम रजिस्ट्रेशन, पीएमइजीपी, पीएम एफ एम ई जैसी योजनाएं छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने कहा कि उद्यमियों को उद्यम रजिस्ट्रेशन , प्रधामनंत्री रोजगार सृजन योजना और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत फॉर्म भरने में भी उद्यमियों को सहयोग दिया जाएगा। आरसेटी से श्री पवन कुमार ने लोगों को छोटे-छोटे उद्योगों से जुड़कर रोजगार करने की अपील की एवम बैंक से संबंधित सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे बढ़ने की बात कही। उद्यमिता का प्रशिक्षण देने वाले दोनों ट्रेनर ने बताया कि लोग घर पर ही रहकर कर भी स्वरोजगार कर सकते हैं। राजीव कुमार सिंह ने उद्यमियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया,वित्तीय सहायता और सरकारी योजनाओं के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह कार्यक्रम में स्थानीय लोगों से कहा गया कि उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। जिससे वे अपने व्यवसाय को औपचारिक रूप से पंजीकृत कर सरकारी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ईओडीबी प्रबंधक ने सभी इच्छुक उद्यमियों से अपील किया कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने व्यवसाय को सशक्त बनाएं। इस कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट उद्यम रजिस्ट्रेशन किया गया और काफी लोगों से उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज लिए गए। कार्यक्रम में 76 लोग शामिल हुए जिसमे 10 उद्यमियों का उद्यम रजिस्ट्रेशन कैम्प के दौरान किया गया एवम 26 लोगों के पंजीकरण हेतु आवश्यक कागजात एवम जानकारी ली गई। अंत मे जिला उद्योग केंद्र के ईओडीबी प्रबंधक के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सम्पन किया।
