जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर खनन विभाग की कार्रवाई जारी

360° Crime Ek Sandesh Live States

जिला खनन टास्क फोर्स ने छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित दो क्रशर को किया सील

Eksandeshlive Desk

मेदिनीनगर (पलामू): उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में शनिवार को अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ जिला खनन टास्क फोर्स ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है।जिला खनन पदाधिकारी शनिवार को पांकी पहुंचे एवं पुलिस और वन विभाग के साथ संयुक्त रूप से अति सुदरवर्ती क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से थाना क्षेत्र के मौजा हेडुम एवं मौजा गरीहारा में संचालित हो रहे क्रशर को सील किया एवं क्रशर में 12 सौ घनफिट चिप्स एवं 8 सौ घनफिट बोल्डर को जप्त करते हुए नामजद क्रशर संचालक,वाहन मालिक,चालक एवं भंडारणकर्ता के खिलाफ पांकी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी।

उपायुक्त के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स की छापेमारी

क्रशर संचालक व्यास यादव एवं अजय यादव पर दर्ज करवाई प्राथमिकी

उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में डीएमओ आनंद कुमार अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ छापेमारी कर रहे है,इसी क्रम में शनिवार को पांकी पहुंचे एवं सहायक उप निरीक्षक भोला राम एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी संजीव चौधरी खनन टास्क फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के हेडुम एवं मौजा गरीहारा में छापेमारी की।छापेमारी के क्रम में पाया कि बिना अनुज्ञप्ति के क्रशर संचालित किया जा रहा है,क्रशर संचालित करने की जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि क्रशर व्यास यादव,पिता राजेश यादव एवं अजय यादव का है जिसके उपरांत अविलंब कार्रवाई करते हुए क्रशर में रखे गए 12 सौ घनफिट चिप्स एवं 8 सौ घनफिट बोल्डर को जप्त करते हुए क्रशर को सील कर दिया एवं क्रशर संचालक व्यास यादव एवं अजय यादव समेत वाहन मालिक,चालक एवं भंडारणकर्ता पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी साथ ही संलिप्त व्यक्त्यिों को अविलंब चिहिंत करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया।

अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण करने वाले इस तरह की कार्रवाई के लिए तैयार रहें: डीसी

उपायुक्त शशि रंजन ने कहा है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन नहीं होने दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि अवैध कारोबारियों की जिले में कोई जगह नहीं है। अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन को लेकर लगातार खनन टास्क फोर्स के द्वारा छापेमारी की जा रही है एवं दोषियों पर कार्रवाई भी हो रही है। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अवैध कारोंबारियों पर है नजर, दोषियों पर होगी कानूनी कार्रवाई: आनंद कुमार

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर विभाग नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में लगातार छापेमारी कर अवैध कारोबारियों को पकड़ा जा रहा है एवं कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन करने वाले नहीं बख्सें जाएगें।