जिले में बढ़ा है क्रिकेट खेल की लोकप्रियता, आगे बढाने का किया जाएगा प्रयास: भूषण बाड़ा

360° Ek Sandesh Live Sports States

स्वर्गीय पत्रकार हारून रसीद स्मृति नाइट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक भूषण बाड़ा ने किया उद्घाटन

Amit Ranjan

सिमडेगा: आजाद हिंद क्लब कमेटी के तत्वावधान में स्वर्गीय पत्रकार हारून रसीद स्मृति 2023 नाइट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर विधायक ने बोलिंग और बैटिंग भी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच केरसई बनाम गरीब नवाज के बीच खेला गया। जिसमे केरसई की टीम जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले के युवा खिलाड़ी हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स खेल में तो अपनी दमदार प्रदर्शन से अपनी धाकड़ छाप छोड़ चुके हैं। हाल ही में बॉक्सिंग में भी हमारी जिले की बेटी ने शानदार प्रदर्शन कर दिखा दिया है कि सिमडेगा जिले के खिलाड़ी हर खेल में देश को मेडल दिला सकते हैं। अब क्रिकेट खिलाड़ियों की बारी है। विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजन होता रहा तो वह दिन भी दूर नहीं जब हमारे जिले के खिलाड़ी भी देश के लिये क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। उसमे ऐसे प्रतियोगिता अहम भूमिका निभायेगी।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है। उन्हें एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिलता है। मौके पर कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि मो समी आलम, नगर विधायक प्रतिनिधि मो शकील अहमद, मो गयासुद्दीन, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरशद हुसैन(अक्षण), पूर्व वार्ड पार्षद शशि गुड़िया, इम्तियाज हुसैन, मो जावेद, अरमान खान,जमीर हसन, जमीर अहमद, हाजी जावेद, वाहिद, प्रिंस आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष मो हारिश, मो अफजल, मो वसी अकरम, मो साद, रिशु, दानिश, मो बासित, मो इरशाद, मो इम्तियाज, मो शरीफ, विशाल महतो, मन्नवर हुसैन, मो जियाउल हक आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं।