जिंदगी और मौत की जंग में जुझ रहा राजीव, सामाजिक मदद की आस

360° Ek Sandesh Live


अशोक अनन्त
चतरा/हंटरगंज : हंटरगंज प्रखण्ड के दंतार निवासी शिवपूजन माथुर के पुत्र राजीव कुमार इन दिनों जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। राजीव अपनें जीविकोपार्जन के लिए देवघर श्रावणी मेला में अपने मामा के होटल में काम कर रहा था जहाँ बीते पांच अगस्त को करंट की चपेट में आने से वह पुरी तरह से झुलस गया इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना के श्रीवेदा मल्टी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां महज एक दो दिनों में ही जो राशि हो सकता था खर्च हो गया और पैसे के अभाव मे उसका बेहतर इलाज नही हो पा रहा है स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है,बता दें की राजीव अपने परिवार में बुढ़े माँ-बाप का एकमात्र सहारा है। परिवार में एक भाई और दो बहन हैं,भाई की भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और दोनों बहन की शादी हो चुकी है ऐसी दुखद घड़ी में अपनों नें भी साथ छोड़ दिया है पर ममता की मुर्ति एक अकेली बूढ़ी माँ अपने ममता भरी नेत्रों से बेटे को ठिक होनें की आस लिए बैठी है।इधर डाक्टर आर्थिक तंगी और पैसे के अभाव में ईलाज नहीं कर रहे और लगातार पैसे की मांग कर रहे हैं उनका कहना है की ईलाज में विलंब हुआ तो कुछ भी घटित हो सकता है। राजीव अपनें हंसमुख व्यवहार और सादगीपूर्ण कुशल विचारधारा से अपनें पास पड़ोस दोस्तों का चहेता बना है इसलिए कुछ दोस्त समाजिक योगदान से उसकी मदद करना चाहते हैं जिसको लेकर वे लोग समाजिक मदद की अपील कर रहे हैं।

Spread the love