जिप सदस्य ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

टंडवा(चतरा): प्रखंड के गाड़ीलौंग पंचायत के कामता गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।जिसका उद्घाटन बीस सूत्री अध्यक्ष सह जिप सदस्य सुभाष यादव, स्थानीय मुखिया सबीदा खातून ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।बताया गया इस गांव में पिछले एक महीने से ट्रांसफार्मर जलने से बिजली बाधित थी।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जिप सदस्य सुभाष यादव को दिया।श्री यादव ने विभाग से 100 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराई।शुक्रवार को पुनःबिजली बहाल कराकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी ला दी है।उन्होंने कहा कि पिछले छः महीने से चुनाव अचार संहिता होने के कारण विकास संबंधी कार्य ठहर गए जो अब रफ्तार पकड ली है।क्षेत्र में पानी ,बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं बहाल कराना प्राथमिकता में रही है एनटीपीसी व सीसीएल से भी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं समेत युवाओ को रोजगार दिलाने का प्रयास जारी रहेगा।

Spread the love