Eksandeshlive Desk
रांची : जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के द्वारा सरकारी जमीन का नेचर बदलकर अवैध तरीके से खरीदी बिक्री का मामला सामने आने के बाद झारखण्ड आन्दोलनकारी व मूलवासी सदान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कहा झारखण्ड राज्य के लिए हमारे कितने लोगों ने शहादत दी यह सोचकर की एक दिन झारखण्ड बनेगा और यहां के भाषा संस्कृत सुशासन व कानून व्यवस्था का राज स्थापित होगा। लेकिन भूमि माफिया, कोयला माफिया , खनन माफिया की बुरी नजर झारखण्ड पर रही और झारखण्ड में बनने वाली सरकारों ने इसको रोक पाने में नाकामयाब रही है। राजेन्द्र प्रसाद ने कहा आज जिस तरह से अधिकारियों से मिली- भगत कर भूमि माफिया सरकारी जमीन का नेचर बदलकर अवैध तरीके से खरीद बिक्री कर रहे हैं। वह वाकई राज्य के लिए चिंता का विषय है। राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि यह कैसी भी विडम्बना है, भूमि माफिया को कानून का कोई खौफ नहीं है ,ना सरकार का डर है।
राजेन्द्र प्रसाद ने कहा आदिवासी मुख्यमंत्री होते हुए भी भूमि माफिया सरकारी जमीन के अलावे आदिवासियों की जमीन की अवैध तरीके से खरीद बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में खनन माफिया कोयला माफिया भी सक्रिय हैं और माइनस की भी टूट खसोट में लगे हैं। राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि यह राज्य के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में एक और आन्दोलन की जरूरत बताई। राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि सरकार की इच्छा शक्ति हो तो एक दिन में सारे नाजायज काम रुक जाएंगे उन्होंने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के ऊपर सख्त -सख्त से कार्रवाई करने और सरकारी जमीन की वापसी कराने की मांग की है।