Kamesh Thakur
रांची: राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान मे मंगवार को जलसहिया को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,पेयजल एवं स्वच्छता के मंत्री की उपस्थित में समन्न होगी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्यभर से दो से ढाई हजार जलसहिया की भाग लेने की सम्भावना है। जिसमें सैकडो वाहनों एवं बसों से जलसहिया प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आने वाले बसों एवं वाहनों को रूट लाईन एवं पार्किग की व्यवस्था किया गया।
वीवीआईपी वाहनों के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री,मंच पर बैठने वाले सभी वीआईपी को पार्किग01 मंच के पीछे। जिला गढ़वा,पलामू, लातेहार ,चतरा रामगढ़, गुमला एवं लोहरगदा से वालो वाले वाहनों को कांठीटाड़ से रिंग रोड़ चौक से होते हुए दलादली नया सराय, रिंग रोड़ होते हुये बालालौग मोड़ से बाए धुर्वा डैम होते हुये, धुर्वा बस स्टैंड से बाये सखुआबागान में बस पार्क होगा। पार्किग 02 मंच के पीछे।
दुमका, देवघर,जामताडा, गोड्डा, पाकुड, साहेबगंज से आने वालो वाहनों को नेवरी रिंग रोड़ चौक से बाएॅ होते हुये रामपुर रिंग रोड़ तुपुदाना से हटिया चॉदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होेते हुये धुर्वा गोलचक्कर पूर्वी भाग मैदान। पार्किग03धुर्वा गोलचक्कर पूर्वी भाग।
रांची स्थानीय बेडों,ईटकी, रातु, कांके,मांडर, बुढमू, चान्हों, ओरमांझी,खलारी, लापुंग, नगडी से आने वाले वाहनों कांठीटाड़ से रिंग रोड़ चौक से होते हुए दलादली नया सराय, रिंग रोड़ होते हुये बालालौग मोड़ से बाए धुर्वा डैम होते हुये, धुर्वा बस स्टैंड से बाएॅ सखुआबागान होते हुये प्रभात तारा मैदान के दक्षिणी भाग में बस पार्क होगी। पार्किग 04 प्रभात तारा मैदान के दक्षिणी भाग ।
हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ, बोकारो, गिरीडिह, धनबाद से आने वाले वाहनों को नेवरी रिंग रामपुर,तुपुदाना चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुये धुर्वा गोचक्कर पश्चिमी। पार्किग 05 धुर्वा गोलचक्कर पश्चिम भाग मैदान।
जमदेशपुर,चाईबासा,सरायकेला- खरसावा रांची स्थानीय बुण्डू तमाड़, सिल्ली,अनगड़ा, नामकुम सोनाहातु से आने वाले वाहनों को रामपुर रिंग रोड़ से बाएॅ होते हुये तुपुदाना चौक हटिया चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुये धुर्वा गोलचक्कर पश्चिमी भाग मैदान, जवाहर स्टेडियम। पार्किग 06 धुर्वा गोलचक्कर पूर्वी भाग मैदान एवं स्मार्ट सिटी लेन।
वीआईपी के छोटी वाहनों के लिए धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुये मिया मार्केट के सामने से प्राभात तारा मैदान को दक्षिणी भाग पार्किग स्थल। पार्किग 07 प्रभात तारा मैदान का दक्षिणी भाग।
वीआईपी ,मिडिया के छोेटी वाहनों के लिए धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुये मिया मार्केट के सामने से संत थॉमस स्कूल के सामने। पार्किग 08 संत थॉमस स्कूल के सामने।