Eksandesh Desk
हजारीबाग: शहर के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन दिलवाने के नाम पर 75 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। इस बाबत कोर्रा थाना में दर्जनों लोगों ने आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित विजय कुमार पिता स्व फूलचंद मेहता निवास स्थान सिन्दूर मेरावल, थाना कोर्रा ने आवेदन देकर कहा है कि भास्कर सिन्हा पिता स्व बासुदेव प्रसाद सिन्हा निवास स्थान फ्लैट नंबर 401 सपना ज्योति एण्ड कविता कॉम्पलेक्स जो एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस में कार्यरत था। उन्होंने जमीन दिलवाने के नाम पर 75 लाख रुपए लिये और जमीन भी नहीं दिया। उनसे बार-बार जमीन रजि करने के लिए कहता था। परन्तु वह रोज बहाना बनाकर आगे टा मटोल करता रहा। बार-बार बोलने पर मुझे रुपयों का गारंटी को लेकर चेक व एकरारनामा दिया है। इस कार्य में भास्कर सिन्हा के साथ इसके परिवार के सदस्य रितु सिन्हा, मालविका सिन्हा, इन्दिरा पाटीदार, योगिता सिन्हा आनन्द कुमार सिन्हा, सिक्युरिटी गार्ड दामोदर को भी आरोपी बनाया गया है। बताया कि 25 अगस्त को फोन किया तो फोन स्वीच ऑफ बताया। जब उसके घर पहुंचा तो पता चला कि भास्कर सिन्हा अपने परिवार के साथ घर छोड़ कर भाग गया है।