Eksandesh Desk
बरही/हजारीबाग : बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत लश्करी गांव में जमीन पर हल चलाने को लेकर दो पक्षों के बीच उपजे विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगाते हुए बरही थाने में अलग-अलग आवेदन दिया जिसके आधार पर कुल 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहले पक्ष की ओर से सत्येंद्र रजक के आवेदन के आधार पर बरही थाना में कांड संख्या 265/25 दर्ज की गई है, जिसमें एक महिला समेत चार लोगों को नामजद किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से रीना देवी पति भुनेश्वर रजक के आवेदन पर कांड संख्या 266/25 दर्ज की गई है, जिसमें तीन महिलाओं समेत दस लोगों को नामजद किया गया है। घायलों का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
