Kamesh Thakur
रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची में जमीन विवाद को लेकर बुधवार की देर रात मारपीट और फायरिंग मामलें में आठ अपराधियों को पुलिस ने कि गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में नितिन कच्छप,शरद कच्छप, पवन कच्छप, फुल कच्छप, डोली कच्छप, मिताली कच्छप, रचना कच्छप, बेरोनिका कच्छप सभी पुटकल कोचा का रहने वाले शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक जिन्दा गोली, एक गोली का खोखा बरामद किया है।
ज्ञात हो कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट एवं फायरिंग हुई थी। फायरिंग में आकाश नाम के युवक को गोली लगी है, जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार मारपीट और फायरिंग की घटना गगन और आकाश गुट के बीच हुई थी। दोनों अलग-अलग बिल्डर के लिए जमीन पर कब्जा करने का काम करते हैं। गगन ने एक बिल्डर के लिए बाउंड्रीवाल बनवाई थी जिसे दूसरे पक्ष ने देर रात तोड़ दिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया और फिर मारपीट और फायरिंग भी हुई। इस मामले पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।