Kamesh Thakur
रांची: कांके थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास जमीन कारोबारी राजेश मुंडा पर अज्ञात अपराधियोंं ने हत्या के उद्देश्य से फायरिेग की थी। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम सोरभ कुमार सिंह है।
एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि कांके थाना अंतर्गत चंदवे निवासी राजेश मुंडा को 01 अगस्त को शाम 7.30 बजे अज्ञात अपराधियों ने हत्या के उद्देश्य से गोली मारकर फरार हो गये थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व मे छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर गोलीकांड में गोपालगंज (बिहार)निवासी सौरभ कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह वर्तमान में गोंदा थाना क्षेत्र के न्यू पतरा शामिल है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक गोली, एक खोखा बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ करने पर पुलिस को बतलाया कि वह चन्दवे बस्ती के राम पाहन, जो जमीन दलाली का काम करता है, उसके साथ लोगों को धमकाने का काम किया करता है। राजेश मुण्डा का राम पाहन के साथ फोरलेन सड़क में अधिग्रहण की जाने वाली जमीन, अंचल कार्यालय में जमीन के दस्तावेजीकरण और मुआवजा को लेकर जमीनी विवाद था। राम पाहन के कहने पर ही जमीनी विवाद को लेकर राजेश मुण्डा की हत्या करने का आपराधिक षडयंत्र रचा गया था। राम पाहन पूर्व में हत्याकांड शामिल रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।