Eksandeshlive Desk
साहिबगंज : साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित हाजीपुर दियारा पश्चिम टोला में गुरुवार सुबह भूमि विवाद के कारण एक परिवार पर हमला कर दिया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक की पहचान हाजीपुर निवासी भूप नारायण रजक के रूप में हुई है जबकि घायलों में भूप नारायण का पुत्र चीकू रजक, ओम प्रकाश रजक, धर्मेंद्र रजक और पत्नी सरीता देवी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को खेती के दौरान पानी की सिंचाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जो बाद में झगड़े में बदल गया। दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए, लेकिन आसपास के लोगों ने उन्हें समझाकर मामला शांत करा दिया था। दूसरे दिन गुरुवार को बदले की भावना से एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों तलवार, चाकू, भाला और फरसा से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इस हमले में हाजीपुर के निवासी भूप नारायण रजक की मौत हो गई। वहीं भूप नारायण के चार अन्य परिवार के सदस्य भी घायल हो गए। 2 घायलों को साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा गया, जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को पीरपैंती सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। घटना के बाद सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।