Eksandeshlive Desk
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अब महागठबंधन का हिस्सा नहीं रहेगा। झामुमो ने गठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी बिहार की छह विधानसभा सीटों चकाई, धमदाहा, कटोरिया, पिरपैंती, मनीहारी और जमुई से मैदान में उतरेगी। इन सभी सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है। इस बात का ऐलान पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है।
