जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादी नहीं, शांति भंग करने वाले कुछ ही लोग : उमर अब्दुल्ला

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को नई दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट की निंदा की। साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादी नहीं, बल्कि शांति भंग करने वाले कुछ लोग ही हैं। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि जब हम जम्मू-कश्मीर के हर निवासी और हर कश्मीरी मुसलमान को एक ही विचारधारा से देखते हैं और सोचते हैं कि उनमें से हर एक आतंकवादी है, तो लोगों को सही रास्ते पर रखना मुश्किल हो जाता है।

दिल्ली में कथित आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि इस क्षेत्र में शांति और भाईचारे को नष्ट करने वाले कुछ ही लोग हैं और हर कश्मीरी को आतंकवाद से जुड़ा बताना उचित नहीं है। कोई भी धर्म इतनी क्रूरता से निर्दाेष लोगों की हत्या को उचित नहीं ठहरा सकता। जांच जारी रहेगी, लेकिन कुछ ही लोग हैं, जिन्होंने हमेशा शांति और भाईचारे को नष्ट किया है। उन्होंने ज़िम्मेदार लोगों को कड़ी सज़ा देने का आह्वान किया। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि निर्दाेष लोग इससे दूर रहें। उन्होंने कहा कि क्या हमने इससे पहले विश्वविद्यालयों के प्रोफ़ेसरों को नहीं देखा… कौन कहता है कि पढ़े-लिखे लोग ऐसी चीज़ों में शामिल नहीं होते हैं। मैं इस बात से स्तब्ध हूं कि उन्हें नौकरी से निकाल तो दिया गया, लेकिन उसके बाद किस तरह की जांच की गई मुकदमा क्यों नहीं चलाया गया, हम स्थिति को सामान्य बनाए रखने में केंद्र सरकार की मदद कर सकते हैं और हम यही कर रहे हैं।

Spread the love