Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित एलबीएसएम कॉलेज के पास बुधवार तड़के भीषण आग लगने से छह फुटपाथ दुकानें जलकर राख हो गईं। इन दुकानों में फल, सब्जियां और जूते-चप्पल की दुकानें शामिल थीं। आग लगने की सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी दुकानों का सामान पूरी तरह स्वाहा हो चुका था।
फिलहाल, इस आग से हुए नुकसान का सही आकलन नहीं हो सका है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि उनकी पूरी आजीविका इसी दुकान पर निर्भर थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इससे वे आर्थिक और मानसिक रूप से गहरे संकट में आ गए हैं। प्रभावित दुकानदारों ने फिर से अपनी दुकानों को खड़ा करने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग दुर्घटनावश लगी या किसी ने जानबूझकर लगाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।