जमशेदपुर में बस से आठ किलो गांजा बरामद, कंडक्टर गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) की बरसोल थाना पुलिस ने एक बस से आठ किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया है।

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा से पश्चिम बंगाल जाने वाले एक यात्री बस में गांजे का खेप जा रहा है। इसके बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की। हालांकि, बस के चालक को इसकी भनक लग गई। उसने कच्चे रास्ते से बस को ले जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की सक्रियता से बरसोल थाना क्षेत्र में यात्री बस को धर दबोचा गया। तलाशी लेने पर उसमें से आठ किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में बस के कंडक्टर जयंत दास को गिरफ्तार किया है।