Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : सोनारी थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना का गवाह बना, जब एक युवती प्रेम संबंध में मिले धोखे से आहत होकर हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गई। घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया और वहां लोगों की भीड़ जुट गई। घटना मंगलवार दोपहर की है, जब एक युवती अचानक मरीन ड्राइव पर स्थित हाईटेंशन पोल पर चढ़ गई। युवती बार-बार यही कह रही थी कि जब तक उसका प्रेमी सामने आकर उसे स्वीकार नहीं करता, वह नीचे नहीं उतरेगी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी।
पुलिस लगातार युवती को मनाने की कोशिश करती रही : घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया। युवती को नीचे उतारने के लिए पुलिस ने एक युवक को भी पोल पर चढ़ाकर समझाने भेजा, लेकिन युवती ने उसका भी प्रस्ताव ठुकरा दिया। इस दौरान मरीन ड्राइव पर ट्रैफिक बाधित रहा और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोग मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस लगातार युवती को मनाने की कोशिश करती रही और देर शाम तक उसे सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास जारी थे। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि निजी रिश्तों में धोखा और टूटे हुए भावनात्मक संबंध किस तरह लोगों को असामान्य कदम उठाने पर मजबूर कर सकते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और युवती की काउंसलिंग कराई जा रही है।