जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना में पिता और बेटी की मौत

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में सड़क दुर्घटना में पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा बुरी तरह से जख्मी है। घटना टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को की मंगलवार देर रात की है। जख्मी बेटे का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार इनकी स्कूटी को जेम्को चौक पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाप-बेटी की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने तीनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतकों की पहचान परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा जनता पथ निवासी कृष्णा कुमार शर्मा (38 ) और अंजलि कुमारी (19 वर्ष) के रूप में की गई हैं। जबकि जख्मी विक्की कुमार (18 ) को पैर में चोट लगी है। परिजनों से पता चला है कि अंजलि कुमारी को रांची में आयोजित एमटीएस की परीक्षा में शामिल होने जाना था। उसी को छोड़ने के लिए कृष्णा कुमार अपने बेटे के साथ देर रात टाटानगर स्टेशन गए थे। अंजलि को क्रियायोग एक्सप्रेस पकड़ना था, लेकिन देर हो जाने के कारण ट्रेन छुट गई और तीनों वापस घर आ रहे थे। इसी बीच अज्ञात वाहन ने इनकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। कृष्णा कुमार शर्मा जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट फैक्ट्री में काम करते थे, जबकि उनकी बेटी प्रतियाेगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। तो वहीं जख्मी विक्की कुमार नौ वीं कक्षा का छात्र है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है।