जन-जन का रखें ध्यान टीवी मुक्त भारत अभियान को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Ek Sandesh Live Health

Amit Ranjan

कोलेबिरा: सामुदायिक स्वास्थ्य कोलेबिरा सभागार में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जन-जन का रखें ध्यान टीवी मुक्त भारत अभियान को लेकर प्रखंड के मीडिया कर्मियों का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य टीवी मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए मीडिया का सहयोग। कार्यशाला में प्रखंड के सभी मीडिया कर्मियों ने भाग लिया। इस मौके पर डॉट्स प्लस टीवी कोआर्डिनेटर मनोज कुमार ओझा ने उपस्थिति मीडिया कर्मियों को टीवी मुक्त भारत अभियान को शपथ प्रतिशत सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में मीडिया कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान होता है। कार्यशाला में श्री ओझा ने उपस्थिति मीडिया कर्मियों को टीवी मरीजों की पहचान मरीज की पहचान होने पर उनका समुचित इलाज इलाज में होने वाले खर्च के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। उन्होंने बतलाया कि टीवी मरीज को सरकार के द्वारा सभी प्रकार की दवाई इलाज मुक्त दिया जाएगा। इसके अलावा मरीज को पौष्टिक भोजन के लिए भी सरकार के द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। टीवी मरीज को पहचान करने उसे स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने वाले कार्यकर्ता को भी सहायता प्रदान की जाती है। टीवी मुक्त अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए जन भागीदारी की बहुत आवश्यकता है। इसके अलावा उन्होंने टीवी मरीजों को सरकार से मिलने वाले सुविधा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया साथ ही उपस्थिति मीडिया कर्मियों को अभियान को सफल बनाने के लिए प्रसार प्रसार में सहयोग करने की अपील भी की। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जूही बिनीता बेक, कार्यक्रम प्रबंधक जॉन पोल बा, लेखा प्रबंधक विलास कुमार साहू, डाटा प्रबंधक प्रवीर दास, डॉट्स प्लस टीबी कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार ओझा, एसटीएलएस संजय कुमार के अलावे प्रखंड के सभी मीडिया कार्मिक उपस्थित थे।

Spread the love