Reporter –अशोक अनन्त
हंटरगंज : (चतरा) प्रखण्ड के परशुराम नगर ,चौखड़ा मे जन कल्याण सेवा न्यास के द्वारा स्वास्थ्य से पीड़ित मरीजों के लिए नर सेवा नारायण सेवा के तर्ज पर निःशुल्क जांच एवं इलाज हेतु शिविर का आयोजन किया गया।स्वास्थ्य शिविर का रामविलास सिंह जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मरीजों का एनेलाइजर मशीन से जांच कर राजेश कुमार भारती तथा बिहार से पहूँचे अनुभवी वैद्य डॉ. भूषण सिंह एवं राजु राणा,अशोक दांगी जी के द्वारा रोगियों का इलाज किया गया।इस शिविर में लकवा,गठिया,बवासीर, पथरी आदी गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का फिजियोथेरेपी,एक्युप्रेशर, मालिश के द्वारा इलाज किया गया।शिविर में बिहार झारखण्ड से पहुंचकर मरीजों ने इलाज करवाया। शिविर आयोजन मे जन कल्याण सेवा न्यास के सचिव इन्द्रपाल जी,कोषाध्यक्ष विजय सिंह जी,संंघ जिला कार्यवाह पंकज सिंह जी,शिक्षक श्याम सिंह जी,राहुुल सिंह जी का अहम योगदान रहा।
