जन शिकायत समाधान कार्यक्रम मे पांच मामले का किया गया निपटारा

360° Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम बुधवार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे लोगों ने अपनी शिकायत को लेकर आये। जिसमे सबसे ज्यादा जमीन का विवाद का शिकायत आया। लोगों ने पुलिस के अधिकारियों को शिकायत में अपनी पीड़ा में बतायी। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 25 शिकायते पुलिस के सामने आया। जिसमें मौके पर ही 05 शिकायतों के त्वरित निपटारा कराया गया। इस मौके पर बेडो डीएसपी, नगड़ी अंचल अधिकारी, नगड़ी थाना प्रभारी सहित कई पुलिस के जवान उपस्थित थे। इसके अलावा लापुंग थाना और धुर्वा थाना में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।