पांच डीलरों को किया गया शोकॉज
Eksandesh Desk
रांची: खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की मिल रही शिकायत पर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मोनी कुमारी द्वारा 18 जुलाई को अनुभाजन क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। वार्ड संख्या-02 के जन वितरण प्रणाली दुकानों में वेइंग मशीन पर अलग से वजन (बटखरा) रख कर कम वजन कर खाद्यान्न की आपूर्ति एवं किसी को सिर्फ गेहूं तो किसी को सिर्फ चावल देने की शिकायत प्राप्त हुई थी।
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी द्वारा विनोद कुमार सिंह (अनुज्ञप्ति सं॰-119/87), कलावती देवी (अनुज्ञप्ति सं॰-02/17) शकुन्तला देवी (अनुज्ञप्ति सं॰-46/2018) के दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। एसओआर द्वारा तीनों डीलरों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर अनुज्ञप्ति निलंबन/रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। औचक निरीक्षण के दौरान पंकज कुमार (अनुज्ञप्ति सं॰-34/2018), प्रदीप कुमार शर्मा (अनुज्ञप्ति सं॰-25/2018) की दुकानें बंद पायी गयी। इन दोन से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी, संतोषप्रद स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर अनुज्ञप्ति निलंबन/रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।