जनजातीय योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बृज नन्दन प्रसाद द्वारा हजारीबाग जिले का दौरा किया गया। दौरे के क्रम में उनकी अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई तथा बैठक में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह मौजूद थे। बैठक में भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तिकरण अभियान (PM-JANMAN) एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जिले में क्रियान्वित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। संयुक्त सचिव श्री प्रसाद ने योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान प्रगति, लाभार्थियों की सहभागिता एवं जमीनी स्तर पर हो रहे प्रभाव की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही योजनाओं के सुचारू संचालन, लक्षित समुदाय तक लाभ पहुँचाने एवं सतत निगरानी की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी साझा की गई। संयुक्त सचिव श्री प्रसाद ने जिले में योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि PM-JANMAN एवं धरती आबा अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए तथा समुदाय के सक्रिय भागीदारी से योजनाओं को और प्रभावशाली बनाया जाए। कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि धरती आबा उत्कृष्ट जनजातीय अभियान के तहत 76 चिन्हित ग्रामों में 56 शिविर का आयोजन किया गया था,इस शिविर में प्राप्त आवेदनों को निष्पादित किया गया है। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत आदिवासी बहुल क्षेत्रों में उनके कल्याणार्थ सड़क निर्माण, आवास, पेयजल, बिजली, शिक्षा,स्वास्थ्य शिविर के मध्याम से स्वास्थ्य जांच आदि का कार्य किया जाना है। 

मौके पर आदि कर्म योगी अभियान की जानकारी दी गई। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी, संबंधित विभागों के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।