प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों को दी जा रही है योजनाओं की जानकारी और स्वीकृति।
शिकारीपाड़ा :झारखंड में सरकार के द्वारा सुदूर गांव के ग्रामीणों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने एवं उन योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । शिकारीपाड़ा प्रखंड के भी सभी पंचायत में तिथि वार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को प्रखंड के सिमानी जोड़ एवं सोनाढाब में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय समिति सदस्य झामुमो आलोक कुमार सोरेन एवं अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर शामिल हुए । इस क्रम में उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बने विभिन्न स्टोलों से विभागों द्वारा दी जा रही जानकारी और आवेदन प्रक्रिया को नजदीक से देखा और लोगों को सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस संबंध में अंचल अधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर ने कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीणों की सुविधा एवं लाभ के लिए कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इस शिविर के माध्यम से प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कर्मी आम जनता को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए तत्पर है और हमारी कोशिश है कि एक भी योग्य लाभुक ना छूटे। वहीं केंद्र समिति सदस्य आलोक कुमार सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा की झारखंड सरकार ग्रामीणों की भलाई के लिए लगातार कार्यशील है और जनता आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा को पूर्ण बहुमत देकर फिर से सेवा करने का मौका देगी। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेबरोम झामुमो के कलीमुद्दीन अंसारी, मनोज मुर्मू,शाहनवाज अहमद एवम रजनीश कुमार मौजूद रहे।