जनकपुरधाम में शुरू हुआ सीता विवाह का उत्सव, सप्ताह भर चलेगा महोत्सव

Religious

Eksandeshlive Desk

काठमांडू : जनकपुरधाम में सप्ताह भर चलने वाला सीता विवाह पंचमी का उत्सव रविवार से विधिवत शुरू हो गया है। त्रेता युग के दौरान भगवान राम और सीता के विवाह के उपलक्ष्य में हर साल विवाहपंचमी महोत्सव एक सप्ताह तक मनाया जाता है।

सीताराम विवाह पंचमी महोत्सव के पहले दिन आज नगर दर्शन कार्यक्रम है। दूसरे दिन कल सोमवार को फुलबारी लीला, तीसरे दिन मंगलवार को धनुष यज्ञ, चौथे दिन बुधवार को तीलोकत्सव, पांचवें दिन 5 दिसंबर को मटकोर और 6 दिसंबर को रामसीता स्वयंवर एवं विवाह कार्यक्रम होगा। महोत्सव के अंतिम दिन 7 दिसंबर को रामकलेवा कर बारात के रूप में अयोध्या से आए साधु संत को विदाई देने के बाद विवाहपंचमी महोत्सव का विधिवत समापन किया जाएगा। जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंथ रामरोशन दास वैष्णव ने बताया कि नगरदर्शन के दौरान भगवान राम और लक्ष्मण के प्रतीक के रूप में दो बच्चों को जानकी मंदिर परिसर में घुमाया जाएगा।

त्रेता युग में भगवान श्रीराम और जनकनंदिनी सीता के विवाह की स्मृति में जनकपुरधाम में हर वर्ष विवाह पंचमी महोत्सव मनाने की परंपरा है। इस उत्सव में नेपाल और भारत के करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालु जनकपुरधाम पहुंचते हैं। इस वर्ष अयोध्या से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के नेतृत्व में 500 साधु संत बारात के रूप में जनकपुरधाम आने वाले हैं।