जनमत पार्टी जल्द करेगी नागरिक उन्मुक्ति पार्टीे से गठबंधन, राष्ट्रीय कार्यसमिति में लिया गया फैसला

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : जनमत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ. सीके राउत की अध्यक्षता में महोत्तरी जिले के बर्दीबास स्थित पावन मिथिला पार्टी पैलेस में पार्टी की पूर्ण केंद्रीय समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई है। पार्टी के केंद्रीय नेता, उपाध्यक्ष व सांसद अब्दुल खान के अनुसार गत दिनों हुई सचिवालय बैठक के निर्णयानुसार केंद्रीय समिति की बैठक महोत्तरी जिले के बर्दीबास में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कार्यकारी समिति के सदस्यों सहित केंद्रीय समिति के सदस्यों ने भाग लिया था। जनमत पार्टी ने प्रशिक्षण और पार्टी के कार्य एवं अन्य गतिविधियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने सहित वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की थी। बैठक में प्रस्तुत प्रस्तावों पर चर्चा के बाद केन्द्रीय स्तर के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से विस्तृत निर्णय पारित किये गये।

प्रगति समीक्षा पर चर्चा के दौरान, उपस्थित प्रतिभागियों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और प्रत्येक केंद्रीय सदस्य और पर्यवेक्षक ने सौंपे गए कार्यों को पूरा किया या नहीं, इसका मूल्यांकन किया गया। संगठन विस्तार के मुद्दे पर चर्चा के दौरान सदस्यता अभियान चलाने, पार्टी में प्रवेश कार्यक्रम को तेज करने, भातृ संगठनों के गठन पर जोर देने तथा ऐसे कार्यक्रमों का संचालन करने का निर्णय लिया गया, जिससे संगठन को पहली बार पांच गुना और फिर दो गुना विस्तारित करने का लक्ष्य रखा गया, और इसे हासिल करने का निर्णय लिया गया। आगामी रणनीति पर चर्चा के दौरान सड़क, संसद और सरकार तीनों मोर्चों पर मजबूत तैयारी करने का निर्णय लिया गया। सदस्यता एवं संगठन विस्तार, पार्टी प्रवेश एवं अधिवेशन कार्यक्रमों के साथ-साथ मजबूत आंदोलन के लिए युवा समूहों के गठन एवं प्रशिक्षण पर विशेष जोर देने का निर्णय हुआ।प्रांतों को सशक्त, स्वायत्त और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कानूनों और नियमों का शीघ्र मसौदा तैयार करने की पहल करने का निर्णय लिया गया।देश में हो रहे राजनीतिक प्रतिक्रियावादी ध्रुवीकरण के बारे में जन जागरूकता फैलाने और संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य की रक्षा के लिए संगठन को तैयार रखने का निर्णय भी हुआ।

नेपाल सरकार द्वारा लाया गया राजनीतिक दलों पर अधिनियम( जिसमें द्विदलीय प्रणाली के लिए सीमा, भूमि और अन्य प्रावधान शामिल हैं)। जनमत पार्टी नागरिकता अध्यादेश को ध्यान में रखते हुए प्रतिगामी कदमों का कड़ा विरोध करेगी। तराई-मधेश क्षेत्र और चुरिया पहाड़ियों में जल स्रोतों के अवैध खनन को रोकने तथा उनकी सुरक्षा के लिए विभिन्न स्तरों पर पार्टीआग्रह और पहल करेगी। सिराहा जिले में रिंकू सदा के साथ हुई घटना का संज्ञान लेते हुए जनमत पार्टी ने समाज में दलितों, गरीबों, पिछड़ों और हाशिए पर पड़े समूहों पर लगातार हो रहे उत्पीड़न, शोषण और बलात्कार के खिलाफ एक मजबूत और संगठित स्टैंड लेने का फैसला किया है। यह निर्णय लिया गया कि इस विचार को घर-घर तक पहुंचाया जाए तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर ऐसा माहौल बनाया जाए, जिससे देश का समग्र विकास हो तथा भविष्य में एक ‘नया गणतंत्र’ बने।

केंद्रीय समिति की बैठक में हुलाकी राजमार्ग और उस पर बने पुलों को जल्द से जल्द पूरा करने के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाने का निर्णय लिया गया, जो मेची से महाकाली तक तराई-मधेश क्षेत्र की रीढ़ है और राज्य द्वारा हमेशा उपेक्षित रहा है, और तराई-मधेश फास्ट-ट्रैक को पूरा करने और निजगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जोरदार तरीके से पैरवी करने का निर्णय लिया गया। इस केंद्रीय समिति की बैठक में ‘आजीवन नेता और कार्यकर्ता’ की अवधारणा के आधार पर वैचारिक, आर्थिक और सामाजिक पहलुओं से दीर्घकालिक रूप से टिकाऊ कार्यक्रम और योजनाएं लाने के लिए एक अध्ययन और सुझाव समिति बनाने का निर्णय लिया गया है। महोत्तरी जिले के बर्दीबास स्थित पावन मिथिला होटल में जनमत पार्टी के अध्यक्ष मा. डॉ. सी के राउत की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में प्रस्तुत प्रस्तावों पर चर्चा की गई और कई निर्णय लिए गए। जनमत पार्टी ने नागरिक उन्मुक्ति पार्टी सहित समान विचारों और सिद्धांतों को साझा करने वाली पार्टियों के साथ एकीकरण करने के लिए एक कार्य समूह के गठन का निर्णय लिया है। जिस समूह में सांसद अब्दुल खान, डॉ. शरद सिंह यादव और बालगोविंद चौधरी शामिल हैं।