Eksandeshlive Desk
लातेहार: उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये हुये लोगों ने अपनी- अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।
उपायुक्त गरिमा सिंह ने क्रम वार तरीके से सभी के समस्याओं को सुनी एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों को जल्द से जल्द जाँच कराते हुये शिकायतों का समाधान किया जायेगा। फरियादियों की समस्याओं को लिखित आवेदन के माध्यम से प्राप्त कर उन्हें संबंधित पदाधिकारियों को निवारण को लेकर अग्रसारित किया गया है। जनता दरबार में मुख्य रूप से अबुआ आवास , पेयजल , जमीन विवाद , नियोजन आदि से संबंधित आवेदन आये है जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना ही जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।