जनता को नहीं होने देंगे कोई परेशानी: प्रदीप प्रसाद

360° Ek Sandesh Live

हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद गुरुवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों से बातचीत कर अस्पताल में मौजूद कमियों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और तत्काल समाधान के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में मरीजों को हो रही परेशानियों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुविधाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए और मरीजों को बेहतर इलाज मिले, यह सुनिश्चित करना प्रशासन और राज्य सरकार दोनों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को तत्काल आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया। बताते चलें की बुधवार रात अस्पताल परिसर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसके कारण डॉक्टरों में भय का माहौल बन गया और वे अपनी ड्यूटी पर रात में नहीं आ सके। इस पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं पूरी तरह अस्वीकार्य हैं और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले की गहन जांच करने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं। निरीक्षण के दौरान विधायक संजीवनी सेवा कुटीर भी पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को विस्तार से समझा। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर समस्या का समाधान शीघ्रता से किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान विधायक ने कुछ समस्याओं को तुरंत हल करने के लिए अपने कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों से बात कर अस्पताल में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को कहा। विधायक ने साफ किया कि जनता की सेवा ही उनकी प्राथमिकता है और वे किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं करेंगे। जनहित को सर्वोपरि बताते हुए विधायक ने कहा की जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना मेरी जिम्मेदारी है। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर कोई समस्या है तो उसे जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा। आम जनता के हक की लड़ाई मैं हमेशा लड़ता रहूंगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विधायक ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि सभी चिकित्सा सुविधाएं दुरुस्त रखी जाएं और मरीजों को समय पर इलाज मिले। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता और अन्य सुविधाओं को लेकर सख्त निगरानी रखने को कहा।विधायक ने कहा कि जनता की परेशानियों का समाधान उनकी प्राथमिकता है और वे इसके लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे बेहिचक उनके पास आएं, उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।