जोगीडीह पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

360° Ek Sandesh Live

कुल आए 733 आवेदनों में से 328 आवेदनों का ऑन स्पॉट किया गया निष्पादन

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जोगीडीह पंचायत भवन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे तथा अपनी अपनी समस्यायों तथा जरूरतों से संबंधित आवेदन संबंधित विभाग के स्टॉल पर ऑनलाइन कराया उसका हाथो हाथ समाधान पाया। लगाए गए शिविर में मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा ,पशुपालन, शिक्षा विभाग,पेयजल, ई श्रम जेएसएलपीएस, वन विभाग, बैंक, कृषि विभाग, अबुआ आवास, मइयां सम्मान योजना सहित लगभग सभी विभाग के स्टॉल लगाए गए थे। ग्रामीणों के द्वारा कुल 733 आवेदन जमा कराए गए जिसमे से 392 आवेदनों का तत्काल पोर्टल पर एंट्री कर 328 आवेदनों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया। इससे पहले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापपुर भाग एक के जिला परिषद सदस्या विनीता देवी , प्रतिनिधि संतोष राणा, अनुश्रवाण तथा प्रवेक्षण पदाधिकारी के रूप में शामिल पदाधिकारी एसडीएम सुरेंद्र भगत, बीडीओ अजय कुमार दास, सीओ विकास टुड्डू , मुखिया पति बिरेंद्र यादव के द्वारा संयुक्तरुप से फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में एसडीएम सुरेंद्र भगत ने लोगों को सरकार के द्वारा संचालित दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने सर्वजन पेंशन, दीदी बाड़ी योजना, सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना, मईया सम्मान योजना, बिरसा कूप योजना, पशुधन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने साफ तौर पर कहा की अबुआ आवास योजना में कीड़ी भी प्रकार की लेनदेन या अनियमितता की बात आने पर तुरंत इसकी शिकायत बीडीओ तथा जिले के वरीय पदाधिकारी को दें। वहीं बीडीओ अजय कुमार दास ने लोगों को शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आने को कहा तथा अपनी समस्या का समाधान एक छत के नीचे किए जाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मिस्टर आलम असरफी के द्वारा किया गया।