राज्य सरकार ने पदक विजेताओ को देगी नौकरी: राजेश कच्छप
MUKESH KUMAR
नामकुम: बरगांवा स्थित आरके आनंद लॉन बॉल ग्रीन स्टेडियम नामकुम में खेलो इंडिया जूडो वूमेन लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्य के 12 जिला के 154 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन खिजरी विधायक राजेश कच्छप, जिप सदस्य विपिन टोप्पो, जुडो महासंघ के महासचिव परसिक्षित तिवारी, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पॉल मूंजी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सभी को रांची जिला जूडो संघ के उपेन्द्र कुमार व अभिषेक कुमार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस मौक पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि इस महिला सशक्तिकरण के पहलू को काफी सराहना करते हुए बताया कि जूडो ओलंपिक खेल है इस खेल में खिलाड़ी अपना भविष्य बना सकते हैं। राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में राज्य एवं देश के लिए पदक जीतने पर सरकार के द्वारा सरकारी नौकरी देने का भी प्रावधान है। खासकर महिला अपने आत्म सुरक्षा के लिए जूडो को कारगर हथियार बन सकती हैं। इस प्रतियोगिता में अध्यक्ष के रूप में प्रिंस मिश्रा व राजीव सिंह कि रेफरी निभाई। वहीं प्रतियोगिता को सफल बनाने में उपेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, उज्जवल सिंह, रिचा तनवीर सहित अन्य योगदान रहा।